हॉकी में भारत और पाकिस्तान के बीच 'फाइनल जंग'

रविवार, 22 नवंबर 2015 (10:21 IST)
कुआनतन (मलेशिया)। भारत ने अपना तूफानी प्रदर्शन बरकरार रखते हुए जापान को पहले सेमीफाइनल में शनिवार को 6-1 से पीटकर जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी।

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने तीनों ग्रुप मैच जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल तथा सेमीफाइनल एकतरफा अंदाज में जीतकर फाइनल में पहुंची है। भारत ने ग्रुप चरण में जापान को 2-1 से पराजित किया था और सेमीफाइनल में तो उसने विपक्षी टीम का जैसे धुआं ही निकाल दिया।

भारतीय टीम आधे समय तक 4-0 से आगे थी और उसने यह मुकाबला 6-1 से जीता। फाइनल और स्थान निर्धारण मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने कोरिया को निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में 8-7 से पराजित किया। कोरिया ने निर्धारित समय में 2-0 की बढ़त बनाई लेकिन पाकिस्तान ने 46वें मिनट में स्कोर 1-2 किया और 70वें मिनट में शकील अहमद बट के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से 2-2 की बराबरी कर ली। शूटआउट में पाकिस्तान के लिए शान इरशाद ने मैच विजयी गोल दागा जबकि कोरिया के यू हान यंग चूक गए।

भारत ने मैच में 12वें मिनट में गोल से शुरुआत की और यह सिलसिला आगे बढ़ते हुए 64वें मिनट में 6ठे गोल पर समाप्त हुआ। भारत ने आधे समय तक जापान पर 4 गोल दाग दिए थे। भारत की इस शानदार जीत में हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे।

मनदीप सिंह ने 12वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। मनप्रीत जूनियर ने 13वें मिनट में मैदानी गोल किया और भारत 2-0 से आगे हो गया। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने 23वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। विक्रमजीत सिंह ने 27वें मिनट में भारत का चौथा गोल दाग दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें