एशियाड में आखिरी क्षणों में हटने पर भारत पर जुर्माना

रविवार, 21 सितम्बर 2014 (18:50 IST)
इंचियोन। भारतीय ओलंपिक संघ पर आखिरी क्षणों में एशियाई खेलों से टीमें हटाने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है लेकिन अखिल भारतीय टेनिस संघ के प्रमुख अनिल खन्ना को उम्मीद यह जुर्माना वापस ले लिया जाएगा। 
 
दिलचस्प तथ्य यह है कि भारतीय दल के प्रमुख और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि वह इस नए घटनाक्रम से अवगत नहीं हैं। इस बीच खन्ना ने कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत पर रग्बी पुरूष टीम और एक अन्य टीम को हटाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने इसके बाद जुर्माने पर फिर से विचार करने का आग्रह किया। मुझे विश्वास है कि यह मसला सुलझा लिया जाएगा। यह छोटा मसला है, इसे क्यों बड़ा बनाएं। इससे पहले सुमरिवाला ने कहा, मुझे इसका पता नहीं है। मुझे लगता है कि कल ओसीए बैठक में इस पर चर्चा हुई। 
 
उन्होंने कहा,  मुझे नहीं लगता कि अभी तक किसी तरह का जुर्माना लगाया गया है। आप इसके बारे में अनिल खन्ना से पूछ सकते हो। आईओए ने खेलों से पहले खिलाड़ियों और अधिकारियों की लंबी सूची खेल मंत्रालय के पास भेजी थी। मंत्रालय ने सूची में कांट-छांट कर दी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें