निशानेबाजों की झोली बुधवार को रही खाली

बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (15:59 IST)
इंचियोन। एशियाई खेलों में पहले 4 दिन जीतू राय के स्वर्ण समेत 6 पदक जीतने के बाद भारतीय निशानेबाजों की झोली बुधवार को खाली रही। भारत के पास पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल और महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन में 4 पदक जीतने का मौका था, लेकिन भारतीय निशानेबाज एक भी पदक नहीं जीत सके।

भारतीय पुरुष टीम 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में कांस्य से चूककर चौथे स्थान पर रही। भारत और वियतनाम दोनों के 1704 अंक थे लेकिन ‘भीतरी 10’ की गिनती के बाद कांस्य का फैसला किया गया। वियतनाम ने इसमें बाजी मार ली, क्योंकि 10 के भीतर उसके निशानेबाजों ने 41 शॉट लगाए जबकि भारतीयों ने 39 शॉट 10 के भीतर लगाए थे।

व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के पदक जीतने की उम्मीदें हरप्रीत सिंह पर थी, लेकिन वे अंतिम दौर के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके और सातवें स्थान पर रहे।

हरप्रीत ने शुरुआत अच्छी की और पहले 20 शॉट में 200 में से 197 का स्कोर किया, लेकिन अगले 10 शॉट में वे लय बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने 300 में से 290 अंक बनाए। अगले 20 में से उन्होंने सिर्फ 5 निशाने चूके। आखिरी 10 में से उन्होंने 5 निशाने गलत लगाए और कुल 578 अंक के साथ 7वें स्थान पर रहे। उनका स्कोर 98, 99, 93, 98, 97 और 93 रहा। हरप्रीत के साथी गुरप्रीत सिंह और पेम्बा तमांग क्रमश: 12वें और 20वें स्थान पर रहे। उन्होंने 570 और 556 का स्कोर किया। गुरप्रीत ने 97, 98, 89, 98, 97 और 91 का स्कोर किया जबकि तमांग ने 99, 93, 85, 91, 94 और 94 स्कोर किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें