टेनिस में भारत के पांच पदक पक्के

शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (20:21 IST)
इंचियोन। भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने 17वें एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच स्पर्धाओं में कम से कम कांस्य पदक पक्के कर लिए।
 
युकी भांबरी पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि पुरुष युगल में साकेत मायनेनी और सनम सिंह, युकी और दिविज शरण, महिला युगल में सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबरे और मिश्रित युगल में सानिया और साकेत ने अंतिम चार में जगह बनाई।
 
भारतीयों के लिए टेनिस में एकमात्र निराशाजनक नतीजा सनम सिंह का पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर होना लगा। सनम ने जुझारुपन दिखाया लेकिन चीनी ताइपै के येन सुन लू से 6-7, 4-6 से हार गए।
 
युकी ने हालांकि थाईलैंड के दनाइ उडोम्चोके को 6-3, 6-2 से हराकर भारतीयों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई। सेमीफाइनल में उनका सामना जापान के योशिहितो निशिओका से होगा। 
 
सानिया और प्रार्थना ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड की पींगतार्न प्लिपुएच और निशा लेर्टपिताकसिंचाइ को 6-1, 7-6 से हराया। अब उनका सामना चीनी ताइपै की चिन वेइ चान और सू वेइ सियेह से होगा। पुरुष युगल में साकेत और सनम ने चीनी ताइपै के टि चेन और सियेन यिन पेंग को 6-2, 7-6 से हराया। वहीं युकी और दिविज ने चीनी ताइपै के ही येउ जूउ वांग और सिन हान ली को 7-5, 7-6 से हराया।
 
साकेत और सनम और अगले दौर में थाईलैंड के संचाइ रतिवताना और सोंचात रतिवताना से खेलना है, वहीं युकी और दिविज की टक्कर स्थानीय खिलाड़ी योंगक्यू लिम और यिओन चुंग से होगी।
 
मिश्रित युगल में सानिया और साकेत ने कोरिया के नलाए हान और चियोंगेउ किम को 6-3, 7-6 से हराया। सारे सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। फाइनल 29 और 30 सितंबर को होंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें