एशियन गेम्स की तैयारी के लिए समय कम लेकिन उम्मीदें ज्यादा : पीवी सिंधु

गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (12:40 IST)
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का मानना है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाडि़यों को एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह 2014 टूर्नामेंट की तुलना में बेहरत प्रदर्शन करेंगे।
 
 
एशियन गेम्स 2014 में भारतीय बैडमिंटन दल को सिर्फ एक कांस्य पदक मिला था। भारतीय महिला टीम ने चार साल पहले इंचियोन में कांस्य पदक जीता था और सिंधु को उम्मीद है कि वह 18 अगस्त से शुरू हो रहे इन खेलों में इस बार पदक का रंग बदलने में सफल रहेंगी।
 
हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा रजत और कुल चौथा पदक जीतने वाली सिंधू ने कहा कि निश्चित तौर पर एशियन गेम्स काफी अलग होने वाला है क्योंकि हमें टीम स्पर्धाओं के अलावा व्यक्तिगत स्पर्धाओं मेंभी हिस्सा लेना है।
 
उन्होंने कहा कि तैयारी के लिए काफी समय है लेकिन टीम के रूप में पिछली बार हमने कांस्य पदक जीता था। इस बार हमें बेहतर पदक की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी