पुरुष वर्ग के फाइनल में चार सेट के बाद भारतीय पुरुष (अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी) टीम कोरिया से एक अंक आगे थी लेकिन रिव्यू पर कोरिया ने एक अंक बना लिया। रिव्यू के बाद आखिरी सेट में कोरिया का एक नौ का स्कोर दस में बदल गया जिससे दोनों टीमों में 229-229 से टाई हो गया। शूटआफ में कोरिया ने एक इनर 10, एक 10 और एक नौ अंक बनाया। वहीं भारत ने दो दस और एक नौ का स्कोर किया।
महिला टीम ने चार साल पहले इन खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था। चार साल में दूसरी बार पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रही 22 साल की सुरेखा ने कहा कि हमने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार किया है जो सकारात्मक बात है। हवा के कारण हमारी परेशानी हुई लेकिन हमने अच्छा खेल दिखाया। हम अपने प्रदर्शन से खुश है। केंन्द्र सरकार से हमें अच्छी मदद मिली। (भाषा)