नई दिल्ली। इंडोनेशिया में संपन्न हुए 18वें एशियाई खेलों के शॉट पुट स्वर्ण पदक विजेता भारतीय एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर के पिता का निधन हो गया है। तूर के पिता अपने बेटे का स्वर्ण पदक देखने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। पिछले सप्ताह समाप्त हुए एशियाड में तूर पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट थे जिन्होंने गेम्स और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 20.75 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था।
पंजाब के मोगा के रहने वाले तूर के पिता के निधन की खबर पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने भी गहरा दुख जताया है। एएफआई ने ट्विटर पर लिखा कि एथलेटिक्स संघ को तेजिंदर के पिता के निधन की खबर पर गहरा दुख है। एशियन शॉट पुट चैंपियन सोमवार रात दिल्ली में अपने होटल जा रहे थे कि उन्हें और हमें पिता के निधन की खबर मिली। हम उनके पिता की आत्मा के लिए शांति की कामना करते हैं। (वार्ता)