जोशना चिनप्पा ने हैरतअंगेज खेल दिखाते हुए 8 बार के विश्व चैंपियन और 5 बार की एशियाई महिला एकल चैंपियन निकोल डेविड को 5 गेमों के धुआंधार मैच में 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से पराजित कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
दीपिका पल्लीकल ने लोऊ वी वर्न को लगातार गेमों में 11-2, 11-9, 11-7 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचा दिया। जोशना और दीपिका ने एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए थे और अब उनके पास टीम वर्ग में स्वर्ण जीतने का मौका है।
भारत ने पिछले एशियाई खेलों में पुरुष टीम और पुरुष व्यक्तिगत स्वर्ण, महिला टीम रजत और व्यक्तिगत महिला कांस्य पदक हासिल किया था। जोशना और दीपिका पिछले खेलों में महिला टीम का हिस्सा थीं और दीपिका ने कांस्य पदक भी जीता था।
इस बीच पुरुष टीम वर्ग में भारतीय टीम अपना पिछला खिताब गंवा बैठी। सौरभ घोषाल और हरिंदर पाल संधू अपने अपने एकल मैच गंवा बैठे और इस हार के साथ ही भारतीय टीम को इस बार कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। घोषाल ने अपना मैच 7-11, 9-11, 11-13 से गंवाया। इसके बाद संधू भी अपना मैच गंवा बैठे।