अनिल कुमार (तस्वीर : कृपाशंकर बिश्नोई)
नई दिल्ली। भारत के अनिल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उजबेकिस्तान के मोहम्मद अली शम्सीदिनोव को गुरुवार को 85 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग के नजदीकी मुकाबले में 7-6 से पराजित कर देश को सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरा कांस्य पदक दिला दिया।
अनिल ने यहां आईजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में 85 किग्रा ग्रीको रोमन में कांस्य पदक जीत लिया लेकिन दीपक 71 किग्रा ग्रीको रोमन के कांस्य पदक मुकाबले में पराजित हो गए। महिला वर्ग में रितु को 63 किग्रा में कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत के ज्ञानेंद्र 59 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में क्वालिफिकेशन में ही हार गए जबकि ज्योति को 75 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में पराजय झेलनी पड़ी।
भारत की महिला पहलवान ज्योति
भारत को प्रतियोगिता में कल पहला कांस्य पदक हरप्रीत सिंह ने 80 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में दिलाया था। अनिल 85 किग्रा में जापान के अत्सुशी मत्सुमोतो से क्वार्टर फाइनल में 0-7 से पराजित हो गए थे लेकिन जापानी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण अनिल को कांस्य पदक के लिए उतरने का मौका मिल गया, जहां उन्होंने शम्सीदिनोव को कड़े संघर्ष में 7-6 से पराजित कर भारतीय खेमे में खुशियां बिखेर दीं।
59 किग्रा में ज्ञानेंद्र को क्वालिफिकेशन में ही किर्गिस्तान के कैली सुलाईमानोव ने 5-1 से हरा दिया। महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में ज्योति ने क्वालिफिकेशन में कोरिया की सियोयिओन जियोंग को 5-1 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें जापान की मसाको फुरुचि से 0-10 से करारी हार का सामना करना पड़ा। रितु को 63 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले मंगोलिया की बैट्सेट्सेग सोरोनजोनबोल्ड ने 12-2 से हराया। (वार्ता)