सिनसिनाटी मास्टर्स में नहीं दिखेगा राफेल नडाल का जलवा

सोमवार, 13 अगस्त 2018 (15:21 IST)
टोरंटो। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल इस महीने होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी के लिए अगले हफ्ते होने वाले एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स से हट गए हैं।


स्पेन के 32 साल के नडाल ने रविवार को टोरंटो मास्टर्स के रूप में अपने करियर का 80वां खिताब जीता। नडाल ने खिताबी जीत के बाद बयान में कहा कि अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया। नडाल ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए दु:ख है कि मैं इस साल सिनसिनाटी में नहीं खेलूंगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी