ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेटन हेविट ने दोनों एकल खिलाड़ियों को युगल में उतारने का जुआ खेला और इन दोनों ने टाईब्रेकर में अनुभवी ब्रिटिश जोड़ी पर 3-6, 6-3, 18-16 से जीत दिलाई।
किर्गियोस ने शुरुआती एकल को कैम नौरी को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। लेकिन डि मिनौर 3 घंटे 23 मिनट तक चले एकल मुकाबले में डान इवांस से हार गए जिन्होंने 7-6, 4-6, 7-6 से जीत हासिल की।