ऑस्ट्रेलिया के डि मिनोर ने 2 घंटे और 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में रूस के आंद्रे रूबलेव को 5-7, 7-6 (8/6), 6-4 से हराया। जर्मनी के 21 साल के ज्वेरेव ने एकतरफा सेमीफाइनल में यूनान के युवा स्टेफानोस सित्सीपास को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
दूसरी तरफ डब्ल्यूटीए वर्ग में 2 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविच को 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने वर्षा से बाधित मैच में 8वीं वरीय कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को हराया।