भारत दौरे के लिए दुबई में तैयारी करेगा ऑस्ट्रेलिया

सोमवार, 2 जनवरी 2017 (12:22 IST)
सिडनी। भारत के पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने होने वाले दौरे के लिए अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है और अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने दुबई में उपमहाद्वीप के अनुरूप पिचों पर अभ्यास करने का फैसला किया है।

 
भारत अभी आईसीसी विश्व रैकिंग में शीर्ष पर काबिज है और पिछले साल सितंबर से लगातार 5 टेस्ट श्रृंखलाएं जीत चुका है। भारत ने हाल में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखलाओं में करारी शिकस्त दी। विराट कोहली की टीम ने भारतीय सरजमीं पर जो पिछले 8 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से 7 में उसने जीत दर्ज की।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतना मुश्किल काम रहा है। वह भारत में 2004 से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। उसने 2013 में भारत दौरे में चारों टेस्ट मैच गंवा दिए थे और उसकी पुनरावृत्ति से बचने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की दुबई स्थित अकादमी में शिविर लगाना चाहता है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर पैट होवर्ड ने फेयरफैक्स मीडिया से कहा कि भारत में हर जगह परिस्थितियां एक जैसी नहीं होंगी। दुबई में हमारी टीम अलग अलग तरह की पिचों पर तैयारियां करेगी।
 
उन्होंने कहा कि आईसीसी ने वहां वास्तव में बहुत अच्छा काम किया है और वहां विभिन्न शहरों के अनुकूल अलग तरह की पिचें तैयार की हैं इसलिए वहां केवल स्पिन ही नहीं बल्कि कई तरह की पिचें हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम का चयन भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला को ध्यान में रखकर ही किया है। इस टीम में नाथन लियोन और स्टीव ओ कीफे के रूप में 2 स्पिनर रखे गए हैं। तीसरा स्पिनर एस्टन एगर 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा था लेकिन वे अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए। 
 
दुबई में अभ्यास करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को निश्चित तौर पर इंग्लैंड से प्रेरणा मिली होगी जिसने 2012 में भारतीय दौरे से पहले दुबई में अभ्यास किया था और तब वह श्रृंखला 2-1 से जीतने में कामयाब रहा था।
 
यही नहीं, वेस्टइंडीज ने भी पिछले साल भारत में विश्व टी-20 का खिताब जीतने से पहले आईसीसी अकादमी में समय बिताया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 तथा बांग्लादेश के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें