बैटी ने कहा कि इन खेलों ने ऑस्ट्रेलिया की वैश्विक प्रतिष्ठा को बहाल किया है। राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हमारी खेलभावना देखने को मिली, जो ऑस्ट्रेलिया की पहचान भी है। इसमें उचित खेल के साथ कोई धोखाधड़ी न हो और विजेताओं का सम्मान करना शामिल है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंद को छेड़छाड़ करने का दोषी ठहराया गया था जिससे ऑस्ट्रेलिया की खेल-संस्कृति की कड़ी आलोचना हुई थी। (भाषा)