ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने जीता टूर्नामेंट ऑफ नेशंस

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (19:03 IST)
कैलिफोर्निया। ऑस्ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम ने रियो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में ब्राजील से मिली हार का बदला चुकता कर 6-1 की शानदार जीत के साथ कार्सन में टूर्नामेंट ऑफ नेशंस के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है।
 
लीसा डी वाना और कैटलिन फूर्ड ने टीम के लिए 2-2 गोल दागे और ब्राजील को उसकी दूसरी सबसे बड़ी शिकस्त दे दी। इससे पहले वर्ष 1999 में ब्राजील को अमेरिका के हाथों 0-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मैच में वापसी की जब ब्राजील की केमिला ने फ्री किक पर मैच के पहले ही मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड डी वाना ने 6 मिनट बाद बराबरी का गोल दाग दिया। 
 
मैच में आधे घंटे बाद एमिली वैन एगमंड ने गेंद को हवा में उछाला, जो सैम कैर के पास पहुंच गई और उसे सैम ने फूर्ड को पास किया जिन्होंने बॉक्स में गेंद को पहुंचा एक और गोल कर दिया। 2 मिनट बाद ही डी वाना ने फिर से कैर की मदद से अपना दूसरा गोल किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की 32 वर्षीय सीनियर खिलाड़ी ने अपने 42 गोल भी पूरे कर लिए।
 
हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 की बढ़त कायम कर ली। फूर्ड ने ब्राजीली कीपर को फिर से छकाते हुए 68वें मिनट में टीम का 5वां गोल दागा। कैर ने ब्राजीली टीम को और पस्त करते हुए 2 डिफेंडरों को पास करते हुए बेहतरीन गोल किया। वर्ष 2010 में चीन में एशिया कप के बाद यह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का दूसरा बड़ा खिताब है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें