इस साल अब तक एक ही ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन का आयोजन हुआ है जबकि दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन को सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फ्रेंच ओपन को मई में होना था। वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है जबकि वर्ष के होते ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन पर अगले महीने फैसला होगा।
टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रैग टिली का कहना है कि 2021 का ऑस्ट्रेलियन ओपन कोरोना के प्रभाव से अछूता नहीं रह पाएंगा क्योंकि विदेश से प्रशंसक इस टूर्नामेंट को देखने नहीं आ पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके आयोजन के लिए यही स्थिति हो सकती है कि खिलाड़ियों को यहां क्वारंटीन तकनीक से गुजारा जाए और इसे केवल ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक ही देखें।
नडाल ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि साल के अंत तक टेनिस शुरु हो जाए लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा संभव है। मैं 2021 के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। लेकिन मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर भी चिंतित हूं।' (वार्ता)