आगामी सत्र चार शहरों में खेला जाएगा, जिसके फाइनल की मेजबानी चेन्नई करेगा। पीबीएल के तीसरे सत्र में 11 अंक के प्रारूप की जगह 15 अंक के प्रारूप को लागू किया जाएगा और स्टेडियम और टीवी पर दर्शकों की संख्या में इजाफा करने के लिए दिन में एक मैच का आयोजन किया जाएगा।
पिछले सत्र में टीम की इनामी राशि छह करोड़ रुपए थी और यह छह टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ऐसर्स, मुंबई राकेट्स, अवध वॉरियर्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशर्स ओर बेंगलुरु ब्लास्टर्स खिताब के लिए भिड़े थे। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की अगुआई वाली चेन्नई की टीम ने खिताब जीता था। (भाषा)