केंद्र के बैडमिंटन कोच माही मोहन समंत्र ने बताया कि मलिक अप्रैल में साइ की 'आओ और खेलो' योजना के तहत जुड़ा था और शनिवार को अपने साथी युगल खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहा था, तभी वह सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर अचानक जमीन पर बैठ गया और बेहोश हो गया।
मलिक के पिता सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी नित्यानंद मलिक ने कहा कि उनके बेटे की मौत के लिए साइ जिम्मेदार नहीं है, हालांकि पुलिस ने उन्हें साइ के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।