साइना-श्रीकांत के दम पर जीते अवध के 'वारियर्स'

शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (00:12 IST)
मुंबई। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल के ट्रंप मैच में लाजवाब प्रदर्शन और किदांबी श्रीकांत के एक बड़े उलटफेर से अवध वारियर्स ने दिल्ली एसर्स को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में गुरुवार को एकतरफा अंदाज में धोकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
        
अवध टीम ने इस मुकाबले में अपना ट्रंप मैच जीता और दिल्ली के ट्रंप मैच पर भी कब्जा किया। दिल्ली ने इस मुकाबले में अपने सभी पांचों मैच गंवाए। अवध टीम को इस मुकाबले से छह अंक हासिल हुए जबकि दिल्ली के खाते से अपना ट्रंप मैच हारने के कारण एक अंक कटेगा।           
         
साइना को अपनी टीम के पहले मुकाबले में ओलंपिक और विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए निचोन जिंदापोल को 30 मिनट में 14-12,11-7 से हरा दिया। 
          
मुकाबले के पहले मैच में अवध की पुरुष युगल जोड़ी वी शेम गोह और मार्किस किडो ने वदीमिर इवानोव को एकतरफा अंदाज में 11-4,11-4 से पीट दिया। दूसरे मैच में साइना ने जिंदापोल को लगातार गेमों में पराजित किया। साइना ने दूसरे गेम में 6-7 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक लेकर अवध के ट्रंप मैच को जीत लिया और टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी।
         
इस मुकाबले का सबसे बड़ा उलटफेर श्रीकांत के नाम रहा। अवध के श्रीकांत ने विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जॉन ओ जोर्गेनसन को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 11-9,11-13,11-9 से हरा दिया। मिश्रित युगल में बोदिन इसारा और सावित्री अमृतापई ने व्लादीमिर इवानोव और ज्वाला गुट्टा को 12-10, 11-5 से पराजित किया। वोंग विंग की विंसेंट ने दिल्ली का ट्रंप मैच खेल रहे सोन वान हो को 26 मिनट में 11-8, 11-6 से हराया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें