दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधू को पस्त किया। सत्ताईस वर्षीय साइना ने रोमांचक फाइनल में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप रजत पदकधारी सिंधू पर फाइनल में 21-17, 27-25 से जीत दर्ज की।
साइना ने जीत के बाद कहा, आज मैं जैसा खेली, उससे मैं हैरान हूं। मैंने कोर्ट पर अच्छी तरह मूव करते हुए सिंधू के मुश्किल शाट को अच्छी तरह वापस भेजा। पिछले हफ्ते विश्व रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग हासिल करने वाले दूसरे वरीय एचएस प्रणय ने शीर्ष वरीय और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 16-21, 21-7 से पराजित कर टूर्नामेंट के 82वें चरण का पुरुष एकल खिताब हासिल किया।