परूपल्ली ने पुरुष एकल क्वालिफिकेशन में शीर्ष वरीय चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को एक घंटे तीन मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-7, 12-21, 21-18 से पराजित कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
मिश्रित युगल के पहले दौर में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए चीनी ताइपे के वांग ची लिन और ली चिया सिन की जोड़ी को 21-16, 19-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।