पेरिस। पूरे समय अपनी दिवंगत कोच के बारे में सोचती रहीं चेक गणराज्य की गैर वरीय बारबोरा क्रेजीकोवा ने अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा को 6-1, 2-6, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया।क्रेजीकोवा के करियर का एकल खिलाड़ी के तौर पर यह पांचवां टूर्नामेंट है। पिछले पांच साल में रोलां गैरो पर खिताब जीतने वाली वे तीसरी गैर वरीय खिलाड़ी हैं।
क्रेजीकोवा ने जीत दर्ज करते ही आंखें मूंद लीं और अपनी पूर्व कोच 1998 विंबलडन चैंपियन याना नोवोत्ना को याद किया, जिनका 2017 में कैंसर के कारण निधन हो गया था। उन्होंने कहा, उनके आखिरी शब्द थे कि खेल का मजा लो और ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश करो। मुझे पता है कि वे कहीं से मुझे देख रही होंगी। इसीलिए दो हफ्ते के भीतर यह संभव हो सका।