बाक्सटर ने ओडिशा एफसी के फुटबॉल संचालन प्रमुख अभीक चटर्जी के साथ वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘मेरी फाफ डुप्लेसिस के साथ दिलचस्प बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर (खिलाड़ी) जब फ्रंट फुट (हावी होकर) पर खेलते हैं तो वे लाजवाब होते हैं लेकिन जब बैकफुट (दबाव में) पर होते हैं तो पिछड़ जाते हैं। अगर वे बैकफुट पर नहीं खेलें तो फिर उनका सामना करना मुश्किल होता है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि ओडिशा के खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में मानसिक तौर पर ऐसा महसूस करें कि जैसे वे फ्रंट फुट पर खेल रहे हों। ये सभी चीजें एक साथ आगे बढ़ेंगी। हम अभी तक जो काम किया गया है उसको साथ में लेकर नई चीजें इस तरह से जोड़ेंगे जिससे खिलाड़ियों को यह लगे कि चलो आगे बढ़कर खेलते हैं।’ (भाषा)