अवार्ड के लिए जिन महिला खिलाड़ियों को नामित किया गया है, उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
दुती चंद ने कहा- मुझे एक और साल बीबीसी अवार्ड के लिए नामित होने का मौका मिला है। मैं इससे खुश हूं। यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि अपने देश के लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। हमारे कई खिलाड़ियों ने काफी नाम कमाया है। वे पैसा कमाने के साथ देश का गौरव भी बढ़ा रहे हैं।
मनु भाकर ने कहा कि बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामित होना मेरे लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि मुझे ये सराहना अपने देशवासियों से मिल रही है। लोग मेरे प्रदर्शन को सराहते हैं और मेरी मेहनत को मान्यता देते हैं। ये मेरे लिए काफी अहम बात है। इसके लिए मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।