बियांका एंड्रेस्क्यू ने एकतरफा रहे फाइनल में सेरेना को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया। अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्क्यू को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बधाई दी।
बियांका एंड्रेस्क्यू (Bianca Andreescu) ने इस बड़ी जीत के लिए कड़ी मेहनत की है। उनकी मेहनत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल इन्हीं दिनों में बियांका एंड्रेस्क्यू रैंकिंग में टॉप 200 के बाहर थीं, लेकिन पिछले 12 महीनों में वे 15वीं रैंक पर पहुंच चुकी हैं। पिछले साल बियांका यूएस ओपन के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाई थीं।
2019 की शुरुआत बियांका ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और बीएनपी पेरिबास ओपन जीता, लेकिन फिर एक चोट के कारण पूरे क्ले कोर्ट और ग्रास कोर्ट के सीजन से बाहर रहीं, लेकिन वापसी करते ही जीत की राह पर चल पड़ीं। इस साल टॉप 10 खिलाड़ियों के खिलाफ बियांका का रिकॉर्ड 8-0 का है।