विश्व में 20वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए चेक खिलाड़ी के खिलाफ काफी रक्षात्मक शुरुआत की और 24 चालों के बाद मुकाबले को ड्रॉ करा दिया। हरिकृष्णा और नवारा दोनों ने ही काफी रक्षात्मक रवैया अपनाया और तीन-तीन बार अपनी चालों को दोहराया। अंतत: वे अंक साझा करने के लिए राजी हो गए।
31 वर्षीय गुंटूर के खिलाड़ी ने कहा, यह बराबरी का मैच था और हमने अपनी कई चालों को दोहराया। इसके बाद हमने गेम को ड्रॉ पर समाप्त करने का निर्णय किया। हरिकृष्णा अब तीन अन्य ग्रैंड मास्टर के साथ संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके सात राउंड में दो जीत और पांच ड्रॉ हैं और वे अब तक अपराजित हैं।