इस जीत के साथ बॉम्बे बुलेट्स टीम के 3 मैचों से 11 अंक हो गए हैं और उसने टॉप-4 में प्रवेश कर लिया है। गुजरात के 4 मैचों से 17 अंक हैं। यह टीम पहले स्थान पर है। ओडिशा वॉरियर्स 4 मैचों से 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि पंजाब पैंथर्स टीम 3 मैचों से 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। नार्थईस्ट राइनोज टीम के तीन मैचों से 11 अंक हैं। राइनोज ने गुरुवार को ओडिशा के खिलाफ जीत दर्ज की।
इससे पहले के मैचों से 14 अंक लेकर गुजरात की टीम ने बॉम्बे बुलेट्स टीम के खिलाफ अपने कप्तान अमित पंघल (52 किग्रा क्लास), पूर्व विश्व चैम्पियन सरिता देवी (महिलाओं की 60 किग्रा क्लास) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा क्लास) को आराम देने का फैसला किया था। गुरुवार रात हुए इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद गुजरात की टीम ने 57 किग्रा वर्ग को ब्लाक कर दिया। इस वर्ग में चिराग को कविंदर सिंह बिष्ट से भिड़ना था।
गुजरात जाएंट्स को टेबल में टॉप पर बने रहने के लिए कम से कम एक जीत की जरूरत थी। उसने हालांकि बाकी के 3 मुकाबले अपने नाम किए लेकिन इनमें से पहली जीत परवीन हुडा ने अपने नाम की। साउथ एशियन चैम्पियन परवीन ने स्पेनिश खिलाड़ी मेलिसा नोएमी गोंजालेज को महिलाओं की 60 किग्रा क्लास में हराया। इसके बाद गुजरात जाएंट्स के लिए आशीष कुमार ने जीत हासिल की। यह 4 मैचों में आशीष की तीसरी जीत थी। आशीष ने प्रयाग चौहान को हराया। पूनम ने 57 किग्रा क्लास में प्रिया कुश्वाहा को हराते हुए अपनी टीम को लगातार 3 जीत दिलाई।