2 गोलों से लेबनान को हराकर भारतीय फुटबॉल टीम ने दूसरी बार जीता इंटरकॉंन्टिनेंटल कप (Video)

सोमवार, 19 जून 2023 (13:02 IST)
भारत ने रविवार को Intercontinental Cup इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में lebnon लेबनान को 2-0 से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया। Kalinga Stadium कलिंगा स्टेडियम पर 12,000 फुटबॉल प्रेमियों के बीच खेले गये खिताबी मुकाबले में सुनील छेत्री (46वां मिनट) और लल्लियंज़ुआला छांगटे (66वां मिनट) ने भारत के गोल किये। उल्लेखनीय है कि चार टीमों के टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ।

भारत और लेबनान के बीच गुरुवार को खेला गया लीग चरण मुकाबला शून्य गोल पर समाप्त हुआ था। फाइनल के पहले हाफ में भी दोनों में से कोई टीम गेंद को नेट में नहीं पहुंचा सकी। लेबनान पर लगातार दबाव रखने के बावजूद भारत को खाता खोलने के लिये संघर्ष करना पड़ा।

कप्तान छेत्री ने पांचवें मिनट में सहल अब्दुल समद को क्रॉस दिया लेकिन लेबनान के बॉक्स में खड़े सहल इसका फायदा नहीं उठा सके। मैच के 22वें मिनट में लेबनान के कप्तान हसन मातूक भारतीय गोल के पास आये लेकिन उनका खराब निशाना भारत के लिये हानिरहित था।

पहले हाफ में गोल पर एक भी निशाना न लगा सकने वाली भारतीय टीम ने दूसरा हाफ शुरू होते ही खाता खोल लिया। भारत का पहला गोल करने के लिये निखिल पुजारी ने बॉल छांगटे को पास की। छांगटे ने बॉल को ड्रिबल करते हुए छेत्री के पास पहुंचाया, जिन्होंने अपना 87वां गोल दागते हुए भारत को बढ़त दिला दी।

Incredible assist for the first goal
Attentive in the box and a calm finish for the second goal

What a second half @lzchhangte7 is having

Watch Live on @StarSportsIndia, @DisneyPlusHS and @officialjiotv! #BlueTigers  #INDLBN  #HeroIntercontinentalCup  pic.twitter.com/LVMY6wFmLs

— Indian Football Team (@IndianFootball) June 18, 2023
कोच इगोर स्टिमच की टीम को अब बस अपनी बढ़त बरकरार रखने पर ध्यान देना था, हालांकि छांगटे के लिये रात अब भी बाकी थी। महेश ने सबसे पहले भारत की बढ़त दोगुनी करने का प्रयास किया, लेकिन लेबनान के गोलकीपर को पार नहीं कर सके। लेबनान के गोलकीपर सबेह बॉल को अपनी पकड़ में नहीं रख सके और पहले गोल में दर्शनीय असिस्ट करने वाले छांगटे ने धैर्य के साथ बॉल को नेट में पहुंचाकर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया।

मैच के आखिरी 10 मिनटों में लेबनान के कप्तान मातूक के अलावा टीम कोई अवसर नहीं बना सकी। आखिरी मिनट में सबेह द्वारा महेश का हेडर रोके जाने के बावजूद भारत ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।(एजेंसी)

.@nikhilcpoojary’s behind-the-back nutmeg
@lzchhangte7’s lighting fast step over and cross
@chetrisunil11’s perfect finish

Don’t know how we’ll ever get over this #BlueTigers  goal #HeroIntercontinentalCup  #IndianFootball  #INDLBN  pic.twitter.com/ySc2Xk6IOt

— Indian Football Team (@IndianFootball) June 19, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी