दरअसल, गत वर्ष आईएसएल फाइनल में एफसी गोवा की टीम चेन्नईयिन एफसी से खिताबी मुकाबला हार गई थी जिसके बाद एफसी गोवा के सह मालिक दत्ताराज ने इलानो पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद गोवा पुलिस ने इलानो को गिरफ्तार कर लिया था जिस पर काफी विवाद खड़ा हुआ था।
वीडियो में साफ है कि इलानो फाइनल के बाद डगआउट से मैदान पर आए, जहां उन्होंने ब्राजीली कोच जिको से कुछ बातचीत की जबकि वहां मौजूद गोवा के सहमालिक उनसे कुछ दूरी पर खड़े हुए थे। वहां मौजूद लोगों के इलानो की तरफ आक्रामकता से आगे बढ़ने के बाद ब्राजीली फुटबॉलर वहां से दूर भाग गए।
20 दिसंबर को हुए इस फाइनल में चेन्नई ने गोवा को 3-2 से हराया था, लेकिन इसके बाद चेन्नई के मुख्य खिलाड़ी और दत्ताराज के बीच विवाद खड़ा हो गया। दत्ताराज ने इलानो के खिलाफ पुलिस में मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद इलानो को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक रात पुलिस हिरासत में बिताने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था, लेकिन इस पूरे मामले ने काफी विवाद खड़ा किया था। (वार्ता)