बोपन्ना और माटकोवस्की की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने इस 2,617,160 डॉलर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रोमानिया के फ्लोरिन मार्जिया और सर्बिया के विक्टर ट्रोइस्की को 6-3, 6-4 से हराया।
बोपन्ना का यह इस सत्र में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने सत्र के शुरू में हमवतन जीवन नेदुचेझियन के साथ मिलकर चेन्नई ओपन का खिताब जीता था। बोपन्ना और माटकोवस्की ने पहले दौर में इवान डोडिग और मार्सेल ग्रैनोलर्स की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 5-7, 6-3, 11-9 से हराकर उलटफेर किया था।
सेमीफाइनल में बोपन्ना और माटकोवस्की का मुकाबला लिएंडर पेस और उनके स्पेनिश जोड़ीदार गुलेरमो गर्सिया लोपेज से हो सकता है। पेस और लोपेज को क्वार्टर फाइनल में कनाडा डेनियल नेस्टर और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलिन से भिड़ना है। एकल में कोई भारतीय नहीं खेल रहा है। प्रजनेश गुणेश्वरन क्वालीफाइंग के पहले दौर में रोमानिया के मारियास कोपिल से 2-6, 2-6 से हार गए थे। (भाषा)