नेशनल लेवल पर जीते कई पदक, अब पर्चियां काट रही हैं बॉक्सर रितु

शनिवार, 7 अगस्त 2021 (15:07 IST)
चंडीगढ़। देश में इस समय सभी की निगाहें टोक्यो ओलंपिक पर है। लोग पदक की आस में खिलाड़ियों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तो सभी पूछते है लेकिन बाद कई खिलाड़ी ऐसे भी होते है जो गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं।
 
ऐसा ही कुछ हुआ बॉक्सर रितु के साथ जो फिलहाल चंडीगढ़ में सेक्टर 22 की पार्किंग स्लॉट में पर्चियां काटकर अपना गुजारा कर रही है। रितु राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है और कई पदक भी जीत चुकी है।
 

Ritu, a young boxer, sells parking tickets in Chandigarh to run her household

"I've played many matches at national level&won medals. Family supported me but I got no support/scholarships from institutions. My father's unwell, so I had to leave sports. Hope govt helps," she says pic.twitter.com/yn06NoZCPs

— ANI (@ANI) August 7, 2021
रितु ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैंने राष्‍ट्रीय स्तर कई मैच खेले और कई पदक जीते। परिवार ने मेरा समर्थन किया पर संस्थाओं से मुझे कोई सपोर्ट या स्कॉलरशिप नहीं मिली। मेरे पिता बीमार है इसलिए मुझे खेल छोड़ना पड़ा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सरकार उनकी मदद करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी