विजेंदर की चौथी पेशेवर बाउट 12 मार्च को

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016 (21:35 IST)
मैनचेस्टर। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह की चौथी पेशेवर बाउट अब 13 फरवरी के बजाय 12 मार्च को होगी लेकिन इसका आयोजन यहीं लिवरपूल में ही किया जाएगा।
इस भिड़ंत के स्थगित होने का कारण डब्ल्यूबीओ विश्व लाइटवेट चैम्पियन टेरी फ्लानागान का चोटिल होना था, जिन्हें उसी रात डेरी मैथ्यूज के खिलाफ अपने विश्व खिताब का बचाव करना था लेकिन बाउट का स्थल लिवरपूल में इको एरिना ही रहेगा।
 
मैथ्यूज बनाम फ्लानागान की भिड़ंत आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी और अन्य खिताबी बाउट भी वही रहेंगी जिसमें टोमी लैंगफोर्ड अपने डब्ल्यूबीओ इंटरकांटिनेंटल मिडिलवेट खिताब का बचाव करने के लिए लुई टेलर से भिड़ेंगे जबकि इंग्लिश क्रूसरवेट चैम्पियन मैटी एस्किन्स का सामना लारेंस बेनेट से होगा।
 
विजेंदर ने कहा, यह काफी दुखद है कि 13 फरवरी को होने वाली मेरी बाउट खिताबी भिड़ंत के दावेदार के चोटिल होने के कारण स्थगित हो गई। कोई बात नहीं, मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे 12 मार्च का इंतजार है, जब मैं रिंग में अपने प्रतिद्वंद्वी से भिड़ूंगा। 
 
विजेंदर ने कहा, मैं इन दिनों काफी शारीरिक वर्कआउट कर रहा हूं, जिसे मुझे आगामी राउंड की तैयारी करने में मदद मिलेगी। प्रोमोटर फ्रैंक वारेन ने बाउट के स्थगित होने के बावजूद भव्य शो का वादा किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें