विजेन्दर ने मोहम्मद अली को समर्पित की खिताबी जीत

रविवार, 17 जुलाई 2016 (18:25 IST)
नई दिल्ली। डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीत इतिहास रचने वाले स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने अपनी इस खिताबी जीत को स्वर्गीय मुक्केबाज मोहम्मद अली को समर्पित किया है। 
विजेन्दर ने खिताबी जीत के बाद कहा कि मैं अपनी यह जीत मुक्केबाज मोहम्मद अली को समर्पित करना चाहता हूं जिनका पिछले महीने देहांत हो गया। वे खेलों के दिग्गज थे।
 
विजेन्दर ने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के बेहद जबर्दस्त और कांटेदार मुकाबले में शनिवार रात को जजों के एकमत निर्णय के आधार पर हराकर डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
 
विजेन्दर ने लगभग 10 हजार दर्शकों से खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में यह मुकाबला तीनों जजों के 98-92, 98-92 और 100-90 के निर्णय के आधार पर जीता। नॉककआउट किंग के नाम से मशहूर विजेन्दर इस मुकाबले में होप को नॉकआउट तो नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपनी लगातार 7वीं जीत हासिल कर ली। 
 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मैं इतना सहयोग और समर्थन करने के लिए अपने देशवासियों को भी धन्यवाद करता हूं। हमने यह कर दिखाया। मैंने कल्पना नहीं की थी कि मेरी फाइट देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे। मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए बॉलीवुड की सभी हस्तियों, राजनेताओं और युवाओं का धन्यवाद। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें