'गुलाबी नगरी' में खिताब बचाने उतरेंगे विजेन्दर

सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (18:49 IST)
नई दिल्ली। लगातार नौ प्रो मुकाबले जीतने वाले भारत के स्टार प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह  आगामी 23 दिसंबर को घाना के चैंपियन अर्नेस्ट अमुजू के खिलाफ डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक ओरियंटल सुपर मिडलवेट का खिताब बचाने उतरेंगे। 
            
राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर के ऐतिहासिक सवाई मानसिंह इंडौर स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को 'राजस्थान रम्बल' का नाम दिया गया है। डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में नौवें नंबर पर कायम विजेन्दर ने पांच अगस्त को अपने पिछले मुकाबले में चीन के नंबर वन मुक्केबाज जुल्पिकार मैमाताली को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक ओरियंटल सुपर मिडलवेट का खिताब जीता था और अपने डब्लयूबीओ एशिया पैसिफिक खिताब का बचाव किया था। 
          
वर्ष 2009 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करने वाले विजेन्दर ने अपने पिछले नौ मुकाबलों में सात में नॉकआउट में जीत दर्ज की है। वे अपने पिछले नौ मुकाबलों में अब तक 40 राउंड खेल चुके हैं। विजेन्दर ने भारत में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही उन्होंने जीत दर्ज की है।
         
विजेन्दर ने इससे पहले गत वर्ष दिसंबर में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को चित कर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक खिताब अपने नाम किया था, जबकि प्रो मुक्केबाजी में उन्होंने अपना पहला खिताब गत वर्ष जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर जीता था। विजेन्दर के अलावा अन्य प्रो शीर्ष भारतीय मुक्केबाज भी इसमें हिस्सा लेंगे। 
                 
भारतीय मुक्केबाज़ ने अपने अगले मुकाबले को लेकर कहा, जयपुर में होने वाले मेरे प्रो करियर के 10वें मुकाबले को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं पिछले दो महीनों से रिंग में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मुकाबले में अभी तीन सप्ताह का समय बचा है और मैं अपना खिताब बचाने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जयपुर के लोगों को एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा और वे अपने स्टार मुक्केबाज को देखने जरुर आएंगे।
                   
घाना के अमुजू विजेन्दर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने करियर की 26वीं जीत दर्ज करना चाहेंगे। वेस्ट अफ्रीकी बॉक्सिंग यूनियन मिडलवेट चैंपियन और घाना के मिडलवेट चैंपियन अमुजु ने अपने करियर में अब तक कुल 25 फाइट लड़ें हैं। इनमें से उन्होंने 21 नॉकआउट सहित 23 में जीत दर्ज की है और दो मुकाबले हारे हैं। एशिया में उनका यह पहला मुकाबला है।
                
अमुजू ने कहा, मुझे पता है कि विजेन्दर एक अच्छे मुक्केबाज हैं और अपने प्रो करियर में वह अब तक अपराजित रहे हैं, लेकिन मुकाबले के दिन मैं उन्हें कड़ी चुनौती दूंगा और मुझे विश्वास है कि उन्हें अपने घरेलू दर्शकों के सामने दोनों खिताब गंवाने होंगे। विजेन्दर का मेरे जैसे अनुभवी मुक्केबाज से अब तक सामना नहीं हुआ है। उन्हें रिंग में ही पता चलेगा कि कड़ा मुकाबला कैसा होता है। मैं उन्हें 3-4 राउंड में ही नॉकआउट कर दूंगा और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी