हैम्बर्ग टूर्नामेंट के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी (56 किग्रा), तीन बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (60 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (69 किग्रा), अमित पंघल (49 किग्रा), कविंदर बिष्ट (52 किग्रा), सुमित सांगवान (91 किग्रा) और विकास कृष्ण (75 किग्रा) को दौरे के लिए चुना गया था। (भाषा)