रियो डि जेनेरियो। नेमार की कप्तानी वाली मेजबान ब्राजील ने कोलंबिया को 2-0 से हराकर ओलंपिक पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला होंडुरास से होगा, वहीं नाइजीरिया और जर्मनी ने भी अपने-अपने मैच जीतकर अंतिम 4 का टिकट कटा लिया है।
5 बार की फीफा विश्व कप चैंपियन ब्राजील पुरुष टीम ने ओलंपिक में कभी भी स्वर्ण पदक नहीं जीता है, लेकिन इस बार अपने देश की मेजबानी में हो रहे ओलंपिक खेलों में उसके पास घरेलू जमीन पर इतिहास रचने का मौका है।