5 बार का विश्व कप चैंपियन ब्राजील अपने गौरवशाली फुटबॉल इतिहास में अभी तक ओलंपिक स्वर्ण नहीं जीत सका है। 2 साल पहले विश्व कप सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 7-1 से मिली हार के जख्म ब्राजीली फुटबॉलप्रेमियों की रूह पर अभी भी ताजा हैं। इसके बाद टीम जून में कोपा अमेरिका से ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई।