ब्राजील महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 की मेजबानी की दौड़ से हटा

मंगलवार, 9 जून 2020 (11:19 IST)
साओ पाउलो। ब्राजील 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी की दौड़ से हट गया है क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव के कारण वह फीफा को जरूरी वित्तीय आश्वासन देने की स्थिति में नहीं है। ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने इसके साथ ही सोमवार को जारी बयान में कहा कि वह मेजबानी के दावे में कोलंबिया का समर्थन करेगा। मेजबानी की दौड़ में कोलंबिया के अलावा अब जापान तथा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (संयुक्त मेजबान) रह गए हैं। 
 
दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में इससे पहले कभी महिला विश्व कप का आयोजन नहीं किया गया। इस पर 25 जून को फैसला किए जाने की संभावना है। परिसंघ ने कहा कि राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के प्रशासन ने फीफा से कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पड़े प्रभाव से पैदा हुई आर्थिक स्थिति में वह वित्तीय गारंटी नहीं दे सकता है। ब्राजील लेटिन अमेरिकी देशों में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित रहा है और यहां अभी तक 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी