ग्रुप ई के मुकाबले में ब्राजीली महिला टीम ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप में शीर्ष स्थान बना लिया है। ब्राजीली खिलाड़ी बिर्याटिज, क्रिस्टियाने और मार्टा ने मैच के पहले हाफ में मेजबान देश के लिए एक के बाद एक 3 गोल कर 3-0 की बढ़त बनाई।
अंतत: दोनों टीमों के बीच मैच इसी स्कोर के साथ समाप्त हुआ और अमेरिका ने 1-0 से जीत अपने नाम की, वहीं मैच में अमेरिका के लिए 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही गोलकीपर होप सोलो को जीका वायरस को लेकर पहले दिए गए अपने बयान के लिए दर्शकों का गुस्सा झेलना पड़ा जिन्होंने उनके खिलाफ काफी हूटिंग की। अमेरिका इस जीत के साथ अपने ग्रुप जी में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद फ्रांस तथा न्यूजीलैंड के 3-3 अंक हैं। (वार्ता)