ब्रिटिश डॉक्टर, 150 खिलाड़ियों को दी प्रतिबंधित दवाएं

सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (10:18 IST)
लंदन। ब्रिटेन के एक डॉक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए क्रिकेटरों और प्रीमियर लीग के फुटबॉलरों सहित करीब 150 खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाइयां देने का खुलासा किया है। 
ब्रिटेन के एक अखबार ने खुलासा करते हुए बताया कि मार्क बोनर नामक डॉक्टर ने विभिन्न खेलों के करीब 150 खिलाड़ियों को प्रदर्शन बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवाएं देने का दावा किया है। डॉक्टर के अनुसार उसने पिछले 6 वर्षों के दौरान खिलाड़ियों को ये प्रतिबंधित दवाएं उपलब्ध कराईं। 
 
कथित आरोपी डॉक्टर के अनुसार उसने क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, साइकल रेसिंग, मार्शल आर्ट और मुक्केबाजी खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को यह दवाएं मुहैया कराईं। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन अगस्त में होने वाले रियो ओल‍िम्पिक खेलों पर इसकी काली परछाई पड़ सकती है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें