कोलकाता। कलकत्ता फुटबॉल लीग में सितारों से सजी ईस्ट बंगाल की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। पीयरलैस टीम ने उसे 1-0 हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल पेनल्टी के जरिए आया, जिसे पीयरलैस के अंशुमन क्रोमाह ने किया।
चूंकि पीयरलैस के खिलाड़ी को पेनल्टी बॉक्स में बाधा पहुंचाई थी, लिहाज रेफरी ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ पेनल्टी का इशारा कर दिया। इस पेनल्टी को पीयरलैस टीम अंशुमन क्रोमाह ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।