टोरंटो। कनाडा की टीम ने अंतिम क्षणों में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरोपीय टीम को 2-1 से हराकर आइस हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
कनाडा की तरफ से बोस्टन ब्यूनर्स और ब्रॉड मर्चेंड ने मैच समाप्ति से 44 सेकंड पहले ही अपनी टीम के गोल दागे। टीम यूरोपीय के लिए ज्देन चारा ने एकमात्र गोल किया।
अमेरिका में 2010 में हुए ओलंपिक में हार के बाद से कनाडा की यह लगातार 16वीं जीत है। इसमें ओलंपिक के 2 स्वर्ण भी शामिल हैं। कनाडा के सिडनी क्रोसबी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। (वार्ता)