Candidates Chess : ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानांनदा (R Praggnanandhaa) और विदित गुजराती (Vidit Gujrathi) ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण जीत हासिल की जबकि डी गुकेश (Gukesh) ने भारतीय पुरुष टीम के लिए छठे दौर में ड्रा से संयुक्त शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
प्रज्ञानानंदा ने अजरबेजान के निजात अबासोव (Nijat Abasov) पर जीत दर्ज की जबकि गुजराती ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा (Firouaz Alizera) को पराजित किया। गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा (Hikaru Nakamura) से ड्रा खेला।
Praggnanandhaa scores his 2nd win at Candidates 2024! In the 6th round, Pragg defeated Nijat Abasov with the White pieces. The Indian Grandmaster managed to outplay his opponent in the middlegame, converting into a winning endgame.
अभी टूर्नामेंट में आठ दौर बचे हैं। 17 साल के गुकेश और इयान नेपोमनियाच्ची ने पुरुष वर्ग में चार चार अंक से संयुक्त बढ़त बनाए रखी है।
FIDE के ध्वज के अंतर्गत खेल रहे रूस के नेपोमनियाच्ची ने अमेरिका के शीर्ष वरीय फैबियानो कारूआना से ड्रा खेला।
हालांकि महिला वर्ग में भारत को निराशा मिली क्योंकि आर वैशाली को रूस की कैटेरिना लाग्नो से हार का सामना करना पड़ा। प्रज्ञानानंदा की बड़ी बहन वैशाली को अगर वापसी करनी है तो उन्हें काफी बेहतर खेल दिखाना होगा।
कोनेरु हम्पी को भी हार झेलनी पड़ी, उन्हें चीन की टिंग्जी लेई ने मात दी जबकि बुल्गारिया की नुरग्युल सालिमोवा को रूस की एलेक्सांड्रा गोरयाचिकिना से हार मिली।
Vidit has been playing some high quality chess in the candidates and has won another game in round 6! Gukesh maintains his joint lead and Pragg just half a point behind. Pretty exciting, going into the 7th round. pic.twitter.com/EnJHHma4lq
प्रज्ञानानंदा और कारूआना 3.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं जबकि गुजरात और नाकामुरा तीन तीन अंक से संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
अलीरेजा और निजात अबासोव साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के मध्य चरण में 1.5 अंक लेकर जूझ रहे हैं।
महिला वर्ग में चीन की झोंग्यी टान ने यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक पर जीत हासिल की। उनके छह मैच में 4.5 अंक हैं और उनसे आधा अंक पीछे गोरयाचिकिना दूसरे स्थान पर हैं।
कैटरीना लाग्नो 3.5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं और लेई से आधा अंक आगे हैं।
वैशाली और सालिमोा दोनों के 2.5 अंक हैं जबकि हम्पी और मुजिचुक दो दो अंक लेकर तालिका में निचले स्थान पर हैं। (भाषा)