ओलंपिक और विश्व चैंपियन रह चुकीं मारिन ने अपनी लय में वापसी करते हुए दूसरी सीड ताई जू यिंग को 3 गेमों के संघर्ष में 1 घंटे 5 मिनट में 14-21, 21-17, 21-18 से हराकर खिताब जीता। मारिन ने इस जीत से अपना खिताब बरकरार रखा।
टॉप सीड मोमोता ने 7वीं सीड इंडोनेशिया एंथनी गिंटिंग को 1 घंटे 31 मिनट तक चले कदर संघर्ष में 19-21, 21-17, 21-19 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।