चैंपियंस नाइट के साथ भारत में कदम रखेगी प्रो मुक्केबाजी

शुक्रवार, 29 मई 2015 (17:29 IST)
नई दिल्ली। भारत में चैंपियंस बॉक्सिंग नाइट के जरिए शनिवार को यहां पेशेवर मुक्केबाजी का पदार्पण  होगा जिसमें एशियाई खिताब के लिए युवा राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व पदक विजेता नीरज गोयट का  मुकाबला फिलीपीन्स के नेल्सन गुल्पे से होगा।
इस मुकाबले का आयोजन विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) के तहत उत्तर भारत मुक्केबाज संघ की  भागीदारी से किया जाएगा। इसमें कुल 5 मुकाबले होंगे जिनमें नीरज और गुल्पे का मुकाबला 12 दौर  का होगा।
 
डब्ल्यूबीसी प्रतिनिध मैक्टाविश ब्रूस डोनाल्ड ने पत्रकारों से कहा क‍ि हम 13 साल पहले चीन में पेशेवर  मुक्केबाजी लेकर गए थे और अब चीन विश्व चैंपियन है। जो चीन कर सकता है, वह भारत क्यों नहीं कर  सकता? भारत में भी प्रतिभा है।
 
डब्ल्यूबीसी एशिया के महासचिव पैट्रिक कुसिक ने कहा क‍ि हम पिछले 10 वर्षों से चीन में मुक्केबाजी के  विकास को देख रहे हैं। हमारा मानना है कि भारत भी चीन की तरह प्रगति कर सकता है। भारत  मुक्केबाजी के बारे में जानता है।
 
वैसे इसका आयोजन आसान नहीं होगा और इसकी एक झलक शुक्रवार को देखने को मिली जबकि एक  अधिकारी आवेश में उठकर चला गया। शनिवार का मुकाबला दक्षिण दिल्ली के एक मॉल में होगा। इसके  लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें