टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कोलकाता की स्नेहा पाल विजेता रही। दूसरा स्थान पर कोलकाता की सयोनी शाह और तृतीय स्थान पर हैदराबाद की साईं नम्रता रही। टीम चैंपियनशिप में बेंगलुरु तृतीय, भुवनेश्वर द्वितीय एवं कोलकाता संभाग विजेता रही। लॉन टेनिस चैंपियनशिप में दिल्ली प्रथम, गुवाहाटी द्वितीय एवं चेन्नई तृतीय स्थान पर रहे।