चेन्नई ओपन में दो भारतीय जोड़ियों को वाइल्ड कार्ड

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (18:37 IST)
चेन्नई। अनुभवी खिलाड़ी महेश भूपति और साकेत मिनैनी तथा श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुचेझियन की जोड़ियों को अगले वर्ष आयोजित होने वाले 20वें चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
दोनों भारतीय जोड़ियों को पुरुष युगल ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड दिया गया है। सोमवार को जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। अनुभवी भूपति टूर्नामेंट में पहली बार 27 वर्षीय साकेत मिनैनी के साथ जोड़ी बनाकर खेलेंगे।
 
दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट में शीर्ष 25 खिलाड़ियों के अलावा तीन 2014 एटीपी वर्ल्ड टूर खिताब के विजेता खेलेंगे। इससे पहले युगल के अलावा भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और रामकुमार रामनाथन को एकल में वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया था।
 
वर्ष 2011 में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बना चुके भूपति के लिए एक बार फिर नए वर्ष की शुरुआत जीत के साथ करने का मौका होगा। भूपति और पेस की जोड़ी ने 9 वर्ष के अंतराल के बाद चेन्नई में जोड़ी बनाकर खेला था और अपना 5वां खिताब जीता था। साकेत गत माह युगल में अपनी सर्वश्रेष्ठ 154वीं रैंकिंग पर पहुंचे हैं।
 
इसके अलावा बालाजी और जीवन तीसरी बार जोड़ी बनाकर खेलेंगे। गत माह बालाजी विश्व रैंकिंग में 211वें स्थान पर पहुंचे थे, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें