करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए 43 वर्षीय पेस को अपने जोड़ीदार ब्राजील के आंद्रे सा के साथ लगातार सेटों में दिविज शरण और पूरव राजा के हाथों 67 मिनट में 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा वहीं यूकी को एकल मुकाबलों में दूसरे दौर में फ्रांस के बेनोएट पेयरे के हाथों 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।
अन्य मुकाबलों में दूसरी सीड स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत ने ब्राजील के रोजेरियो सिंल्वा को 6-3, 6-2 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसर मैच में 34 वर्षीय रूस के मिखाइल योज्नी ने अर्जेंटीना के रेंजो ओलिवो को 92 मिनट के संघर्ष में 6-1,7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। (वार्ता)