पहले 6 ओवर में क्या हो जाता है, टीम के ओपनर्स पर भड़के ऋतुराज

WD Sports Desk

रविवार, 6 अप्रैल 2025 (17:00 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शनिवार को पावरप्ले में टीम के संघर्ष पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ शुरुआती छह ओवरों में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर ‘काफी चिंतित’ हैं।चेन्नई को उनके घरेलू चेपॉक मैदान पर शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स से 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम की यह चार मैचों में तीसरी हार है।

गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘सिर्फ आज नहीं यह पिछले तीन मैचों से हो रहा है। इससे वास्तव में हमारे लिए चीजें मुश्किल हो जा रही है। हम तीनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश रहे हैं लेकिन चीजें सही नहीं हो पा रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस खामी को दूसरे मैच में परख लिया था लेकिन इससे पार नहीं पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित या अनिश्चित हैं कि पावरप्ले में कौन गेंदबाजी करने आएगा। हम पहले या दूसरे ओवर में विकेट गंवा रहे हैं। हम पावरप्ले में चीजों को लेकर बहुत चिंतित हैं।’’

चेन्नई ने जीत के लिए 184 रन का पीछा करते हुए पावरप्ले में 46 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी।लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकेश कुमार ने दूसरे ओवर में अपनी गेंद पर शानदार कैच लपककर रचिन रविंद्र (तीन) को चलता किया तो वही स्टार्क के खिलाफ अगले ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (पांच) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जैक फ्रेजर मैकगुर्क को कैच दे बैठे।

Chennai Super Kings are longing for a dependable middle-order batter like Suresh Raina! #IPL2025 #SureshRaina #CSKvDC pic.twitter.com/AdfXrUFXwm

— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 5, 2025
छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये निगम ने अपनी फिरकी में डेवोन कॉन्वे (13) को फंसाया।लोकेश राहुल की 51 गेंद में 77 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से शिकस्त देकर मौजूदा सत्र में तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की।

दिल्ली की यह चेपॉक मैदान पर पिछले 15 साल में पहली जीत है।दिल्ली ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। चेन्नई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी