भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन

मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (21:02 IST)
दुबई। भारत के शतरंज खिलाड़ियों ने आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया, जिसमें उनमें से लगभग सभी खिताब की दौड़ से बाहर हो गए।
 
अंतरराष्ट्रीय मास्टर सायंतन दास को रूस के पूर्व विजेता एलेक्सांद्र रखमानोव ने हराकर उनकी ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल करने की उम्मीदें तोड़ दी। इस हार के बाद दास के पांच अंक हैं।
 
के रत्नाकरण को भी तुर्की के ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंडर इपातोव के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय अभिजीत गुप्ता को भी हमवतन आरआर लक्ष्मण के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
प्रतियोगिता में अब सिर्फ एक दौर का खेल बाकी है और लक्ष्मण और मुरली कार्तिकेयान के पास ही शीर्ष खिलाड़ियों में जगह बनाने का मौका है लेकिन यह भी अंतिम दौर में इन दोनों खिलाड़ियों की जीत पर निर्भर करेगा।
 
अंतरराष्ट्रीय मास्टर ईशा करावदे और एस विजयलक्ष्मी हालांकि महिला खिलाड़ियों के बीच अच्छे नतीजे के करीब पहुंच गए हैं। इन दोनों के पांच-पांच अंक हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें